संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

GERD (Gastroesophageal Reflux Disease) Symptoms in Hindi

चित्र
खानपान में गड़बड़ी के कारण पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी)। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें पेट में मौजूद एसिड खाने की नली में वापस प्रवाहित होने लगता है 1 । इसकी वजह से व्यक्ति में कई लक्षण ( Gerd Symptoms in Hindi) नजर आते हैं, जो निम्नलिखित हैं-  सीने में जलन, जिसे अक्सर हार्टबर्न कहा जाता है। हार्टबर्न आमतौर पर खाने के बाद होता है एवं रात में या लेटने पर और ज्यादा बदतर हो सकता है 1 । खाने का बैकवॉश या खट्टा तरल पदार्थ गले में आना 1 । पेट के ऊपरी हिस्से या सीने में दर्द। इन लक्षणों (Gastroesophageal Reflux Disease Symptoms) के नजर आने पर व्यक्ति को अजीब तरह की बेचैनी होती है।  निगलने में परेशानी होना, जिसे डिस्फेजिया कहा जाता है 1 । कुछ लोगों को गले में गांठ जैसा भी महसूस होता है। अगर रात में एसिड रिफ्लक्स होता है, तो व्यक्ति को ये परेशानियां ( Gerd Symptoms in Hindi) हो सकती हैं- लगातार खांसी वोकल कॉर्ड की सूजन, जिसे लेरिन्जाइटिस के रूप में जाना जाता है। डॉक्टर को कब दिखाएं? यदि ऐसे लक्षण नजर आएं, जो जीईआरडी क