प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS): इन 7 टिप्स को अपनाएं, पीरियड आने के लक्षण से राहत पाएं!
क्या पीरियड्स के 2 हफ्ते पहले आपका भी मूड स्विंग होता है? हो सकता है ये पीरियड आने के लक्षण। इसे आमतौर पर पीएमएस (प्री-मेन्स्ट्रुअल सिंड्रोम) कहा जाता है। लगभग सभी महिलाओं को पीरियड्स से पहले कुछ लक्षण महसूस होते हैं। हालांकि इसके लक्षण हर महिला में अलग-अलग दिखाई दे सकते हैं। पीएमएस एक महिला के दैनिक जीवन को शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप पीएमएस से कैसे राहत पा सकते हैं। इससे राहत पाने के उपाय जानने से पहले आइए जानते हैं कि पीएमएस में आपको कौन से लक्षण महसूस हो सकते हैं। पीरियड आने के लक्षण को आमतौर पर दो भागों में बांटा जाता है। 1. भावनात्मक लक्षणों में शामिल हो सकते हैं मूड स्विंग चिड़चिड़ापन महसूस होना भावुक महसूस करना थकान महसूस होना तनावग्रस्त महसूस करना एक जगह ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होना 2. शारीरिक लक्षणों में शामिल हो सकते हैं सोने में परेशानी होना सिरदर्द पेट फूला हुआ महसूस होना त्वचा या बालों में बदलाव महसूस होना ब्रेस्ट में दर्द होना मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द महसूस होना ये गंभीर पीएमएस के भी संकेत हो सकत