संदेश

नवजात शिशु लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इन 4 कारणों से जा सकती है नवजात शिशु की जान!

चित्र
  जन्म के बाद पहला महीना किसी भी नवजात शिशु के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकड़ों के मुताबिक साल 2020 में पूरे विश्व में 2.4 मिलियन बच्चों की मौत जन्म के 28 दिनों के अंदर ही हो गयी थी। वहीं यूनिसेफ इंडिया के मुताबिक भारत में तकरीबन 40% नवजात शिशु जन्म के वक्त या जन्म के 24 घंटे के अंदर अपनी जान गवां देते हैं।  नवजात शिशु की मौत के 4 मुख्य कारण यूं तो कई कारण हैं जिनकी वजह से नवजात शिशु की मौत हो सकती है लेकिन इनमें 4 कारण प्रमुख है, जो इस प्रकार से है 1. समय से पहले जन्म होना  जब प्रेगनेंसी के 37वें हफ्ते के पहले ही  बच्चे का जन्म हो जाता है तो उसे प्रीटर्म बर्थ और इन बच्चों को प्री-मैच्योर बेबी कहा जाता है। प्री टर्म बर्थ को भी 3 कैटेगरी में बांटा गया है।  एक्ट्रीमली प्रीटर्म (28 हफ्ते के पहले बच्चे का जन्म होना) वैरी प्रीटर्म (28 से 32वें सप्ताह के बीच बच्चे का जन्म होना) मॉडरेट से लेट प्रीटर्म (32 से 37वें हफ्ते के बीच बच्चे का जन्म होना) आँकड़ों के अनुसार भारत में 3.7 मिलियन बच्चे समय से बहुत पहले पैदा हो जाते हैं। वहीं यहां तकरीबन 35% नवजात शिशु की मौत