Symptoms of Mouth Cancer in Hindi - जानें मुंह के कैंसर के लक्षण!
क्या आप जानते हैं कि मुँह के कैंसर के मामलों में भारत पूरी दुनिया में प्रथम स्थान पर है? हैरान मत होइये क्योंकि ये सच्चाई है। आंकड़ों की मानें तो भारत में हर साल 1 लाख से ज्यादा मुँह के कैंसर के मामले दर्ज होते हैं। वहीं यहाँ 1 लाख में से 19 लोगों में मुँह के कैंसर के लक्षण ( Symptoms of Mouth Cancer in Hindi ) नजर आते हैं। ये कैंसर सबसे ज्यादा पुरुषों में पाया जाता है। वहीं महिलाओं में पाया जाने वाला ये तीसरा सबसे बड़ा कैंसर है। (Ref- Click here ) क्या होता है मुँह का कैंसर? ओरल कैविटी के किसी भी भाग में जैसे जीभ, होंठ, गाल का अंदरूनी हिस्सा, मुँह का तल, साइनस आदि जगहों पर होने वाले कैंसर को ओरल कैंसर यानी कि मुँह का कैंसर कहा जाता है। (Ref- Click here ) मुंह के कैंसर के इन लक्षणों को न करें इग्नोर! मुँह के कैंसर के लक्षण (Symptoms of Mouth Cancer in Hindi) को पहचानना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। अगर व्यक्ति थोड़ा सा जागरूक रहे और समय रहते इस बीमारी के लक्षणों को पहचान ले तो इससे राहत पाना आसान हो सकता है। एक नजर डालें इस बीमारी के लक्षणों पर - अगर मुँह के अंदर सफेद या लाल रंग के