क्या आप जानते हैं कि जेस्टेशनल डायबिटीज किस कारण से होता है? जानें यहाँ
डायबिटीज के बारे में तो ज्यादातर लोगों को पता होता है। मगर क्या जेस्टेशनल डायबिटीज के बारे में आपको पता है? दुविधा में पड़ गए न आप भी? कोई बात नहीं। चलिए आज हम आपको बताएँगे कि यह क्या है और आखिर जेस्टेशनल डायबिटीज किस कारण से होता है । जानिये जेस्टेशनल डायबिटीज क्या है? जेस्टेशनल डायबिटीज को गर्भकालीन मधुमेह भी कहा जाता है। आमतौर पर यह मधुमेह महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान विकसित होता है। यह उन गर्भवती महिलाओं को भी हो सकता है जिनमें पहले से मधुमेह के कोई मामलें न देखे गए हो ( Ref ) ये मधुमेह अधिकांश महिलाओं में प्रसव के तुरंत बाद दूर हो जाता है। लेकिन, कुछ महिलाओं में हो सकता है कि प्रसव के बाद भी ये मधुमेह ठीक न हो। तब इसे टाइप 2 मधुमेह कहा जा सकता है। अब आइये जानते है जेस्टेशनल डायबिटीज किस कारण से होता है। गर्भकालीन मधुमेह आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल परिवर्तन के कारण हो सकता है। कुछ मामलों में, यह अनुवांशिक और जीवनशैली कारकों के कारण भी हो सकता है ( Ref ) . आइए जानते हैं जेस्टेशनल डायबिटीज के 2 महत्वपूर्ण रिस्क फैक्टर्स के बारे में- 1. इंसुलिन रेजिस्टेंस गर्भकाल