ये 3 उपाय अपनाएं, नवजात शिशु को गैस होने से बचाएं
क्या आपका बच्चा भी दूध पीने के बाद रोता है? यह शिशु के पेट में गैस बनने की वजह से हो सकता है। दरअसल शिशु का पाचन तंत्र विकसित होने में थोड़ा समय लगता है। जिस वजह से शिशु के पेट में गैस बनने की संभावना हो सकती है। इसके अलावा कई बार दूध पीते समय कुछ हवा की मात्रा भी बच्चे के पेट में चली जाती है। यह भी पेट में गैस बनने का कारण हो सकता है। अब पेरेंट्स का यह सवाल होता है कि इस समस्या से बच्चे को राहत कैसे दिलाएं? इसका जवाब जानने से पहले आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से लक्षण हैं जिनसे आप समझ जाएंगे कि बच्चे के पेट में गैस बन रही है। नवजात शिशु को गैस की समस्या होने पर दिख सकते हैं ये निम्नलिखित लक्षण (Ref) रोते समय चेहरा लाल हो जाना अपने पैरों को अपनी छाती तक खींचना शिशु का बैचेन होना ठीक से दूध न पीना ठीक से नींद न आना नाखुश दिखाई देना यूँ तो नवजात शिशु को गैस होना बहुत ही सामान्य बात है। मगर कई बार बच्चा बहुत असहज महसूस करता है। इसकी वजह से वो चिड़चिड़ा हो जाता है। जिसे देख कर माता-पिता अक्सर चिंतित हो जाते हैं। मगर अब पेरेंट्स इससे घबराएं नहीं। हम आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे उपाय जिसकी मदद स