संदेश

laparoscopy लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Laparoscopy Meaning in Hindi - लेप्रोस्कोपी (Laparoscopy in Hindi)

चित्र
  अब ज्यादा टांके लगाए बिना भी ऑपरेशन संभव है।  अब सर्जरी कराने के बाद मरीज को ज्यादा वक्त तक अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं है। क्या हुआ? आपने जो पढ़ा उस पर आपको विश्वास नहीं हो रहा? तो विश्वास कर लीजिये। मेडिकल साइंस इतनी ज्यादा तरक्की कर चुका है कि अब कम टांकों और कम दर्द के साथ व्यक्ति का ऑपरेशन किया जा सकता है। इस नयी पद्धति को ही लेप्रोस्कोपी ( Laparoscopy Meaning in Hindi ) के नाम से जाना जाता है। इस सर्जरी का लक्ष्य यही है कि मरीज को किसी बड़े ट्रॉमा से न गुजरना पड़े और उसकी क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर हो सके। जानें क्या होता है लेप्रोस्कोपी (Laparoscopy in Hindi)? लेप्रोस्कोपी वो प्रक्रिया है जिसमें लेप्रोस्कोप नामक सर्जिकल उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है। ये ट्यूब के आकार का लंबा और पतला उपकरण होता है और इसके निचले हिस्से में लाइट और कैमरा लगा हुआ रहता है। पेट में एकदम छोटा सा चीरा लगाकर लेप्रोस्कोप को अंदर प्रवेश कराया जाता है ताकि पेट के अंदरूनी हिस्से की अच्छे से जाँच की जा सके। ( Ref ) लेप्रोस्कोपी से किस तरह की कंडीशन्स का पता लगाया जा सकता है? अगर पेट में दर्द या सूजन हो या