Systolic Meaning in Hindi - जानें क्या होता है सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर?
अक्सर हम ऐसा सुनते हैं कि किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाने से उसकी तबीयत खराब हो गयी। वहीं ऐसी खबरें भी मिलती हैं कि ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो जाने के कारण कोई व्यक्ति बेहोश हो गया। यहाँ सबसे अहम सवाल ये उठता है कि ये ब्लड प्रेशर होता क्या है और ब्लड प्रेशर कम है या ज्यादा, इसका पता कैसे लगाया जाये? जहाँ तक बात ब्लड प्रेशर मापने की है तो इसकी रीडिंग में 2 नंबर नजर आते हैं। उपर वाले नंबर को सिस्टोलिक ( Systolic Meaning in Hindi ) और नीचे वाले नंबर को डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर कहते हैं। इन दोनों नंबर के बारे में चर्चा करने से पहले ब्लड प्रेशर को समझना जरूरी है - ब्लड प्रेशर के बारे में जानें शरीर के प्रत्येक अंगों तक ऑक्सीजन पहुँचाने के लिए हार्ट रक्त को पंप करता है। जिनती बार दिल धड़कता है उतनी बार हार्ट धमनियों में रक्त को पंप करता है। इस दौरान ब्लड वेसेल्स पर दबाव उत्पन्न होता है, इसे ही ब्लड प्रेशर या रक्तचाप कहते हैं। ( Ref ) क्या होता है सिस्टोलिक (Systolic Meaning in Hindi) और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर? दिल धड़कते समय ब्लड को पंप कर धमनियों में भेजता है। इस दौरान रक्त का