फाइब्रॉएड हो सकता है पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण में शामिल!
पेट के निचले हिस्से में दर्द कई अलग-अलग स्थितियों के कारण हो सकता है। जब हम बात करते हैं महिलाओं में पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण की तो इसमें फाइब्रॉएड प्रमुख हो सकता है। फाइब्रॉएड एक कैंसर रहित ट्यूमर है जो गर्भाशय की दीवारों में या उसके ऊपर विकसित होते हैं। इसके गर्भाशय में विकसित होने का कारण है- शरीर में एस्ट्रोजन व प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की मात्रा का बढ़ना। कई महिलाओं में फाइब्रॉएड के लक्षण ज्यादा नहीं दिखते हैं। जिन महिलाओं में इसके लक्षण दिखतें हैं वें निम्नलिखित चीजें अनुभव कर सकती हैं ( Ref ) पीरियड के दौरान अत्यधिक दर्द पेट दर्द पीठ के निचले हिस्से में दर्द बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना कब्ज़ सेक्स के दौरान दर्द या बेचैनी कुछ मामलों में फाइब्रॉएड महिला के प्रजनन प्रणाली को प्रभावित कर सकता है या बांझपन का कारण भी बन सकता है। इसलिए हर महिला को फाइब्रॉएड से बचाव करने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा करने से महिलाएं पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण होने वाली कई परेशानियों से राहत पा सकती हैं। फाइब्रॉएड किसे हो सकता है ( Ref ) फाइब्रॉएड की समस्या किसे हो सकती है, यह ज