Ectopic Pregnancy in Hindi - एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (Ectopic Pregnancy Meaning in Hindi)
प्रेगनेंसी किसी भी महिला के लिए एक सुनहरा अनुभव है। हालांकि, फर्टिलाइजेशन से लेकर बच्चे की डिलीवरी तक का समय हर महिला के लिए आसान हो, ये जरूरी नहीं है। कई प्रेगनेंसी के मामले बिल्कुल नॉर्मल होते हैं, तो वहीं कुछ मामलों में महिलाओं को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं मामलों में शामिल है एक्टोपिक प्रेग्नेंसी ( Ectopic Pregnancy in Hindi )। अगर आंकड़ों की मानें तो भारत में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी ( Ectopic Pregnancy Meaning in Hindi ) के मामले बहुत कम पाये जाते हैं। एक सर्वे के मुताबिक भारत में इस तरह की प्रेगनेंसी के सिर्फ 1-2% मामले ही सामने आये हैं। ( Ref ) जानें क्या होती है एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (Ectopic Pregnancy in Hindi)? जब फर्टिलाइज एग गर्भाशय से ना जुड़कर फैलोपियन ट्यूब, एब्डोमिनल कैविटी या फिर गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) से जाकर जुड़ जाता है तो इस अवस्था को एक्टोपिक प्रेग्नेंसी ( Ectopic Pregnancy Meaning in Hindi ) कहा जाता है। आंकड़ों के मुताबिक 97% एक्टोपिक प्रेग्नेंसी फैलोपियन ट्यूब में होती है। वहीं अन्य 3% प्रेगनेंसी सर्विक्स, ओवरी या फिर पेरिटोनियल कैविटी में होती