संदेश

हार्ट अटैक का उपचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हार्ट अटैक का उपचार है संभव! जानें कैसे देता है एंजियोप्लास्टी नयी जिंदगी?

चित्र
  एक वक्त था जब हार्ट अटैक को जीवन का अंत मान लिया जाता था लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। मेडिकल साइंस में इजात किये गये आधुनिक तकनीकों की मदद से हार्ट अटैक को हराना अब संभव हो चुका है। इन्हीं तकनीकों में से एक है एंजियोप्लास्टी। चिकित्सकों का भी यही मानना है कि इस पद्धति की मदद से हार्ट अटैक का उपचार अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। एंजियोप्लास्टी को समझने से पहले जान लें क्या हैं हार्ट अटैक के लक्षण? हार्ट अटैक के लक्षण सीने में दर्द दिल की धड़कन का बढ़ना पसीना आना आँखों के सामने धुंधलापन छाना चक्कर आना जी मिचलाना हाथ या कंधे में दर्द होना इसके अलावा भी हार्ट अटैक के कुछ और गंभीर लक्षण मरीज में नजर आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में बिना देरी किये हार्ट अटैक का उपचार कराना जरूरी है तभी मरीज की जान बचायी जा सकती है। इसी उपचार के तरीकों में एंजियोप्लास्टी शामिल है जिसे समझना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। जानें क्या होती है एंजियोप्लास्टी? एंजियोप्लास्टी वो प्रक्रिया है जिसकी मदद से ब्लॉक हो चुकी दिल की धमनियों को खोला जाता है। ये कोई बड़ी सर्जरी नहीं है और ना ही इसमें दिल या उसके आसपास कोई

हार्ट अटैक का उपचार कैसे किया जाता है?

चित्र
 वर्तमान समय में हार्ट अटैक से मौत के बढ़ते आंकड़ों का मुख्य कारण है- समय पर  मेडिकल हेल्प न मिल पाना। अगर मरीज को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल जाए तो हार्ट अटैक का उपचार पूरी तरह से संभव है। दिल के दौरे के इलाज के लिए डॉक्टर निम्नलिखित दवाओं का उपयोग करते हैं: एस्पिरिन: एस्पिरिन रक्त के थक्कों को बनने से रोक सकती हैं। इसलिए जब तक मेडिकल हेल्प नहीं पहुंच जाती तब तक एस्पिरिन को चबाएं। ऐसा करके हार्ट को ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सकता है।  नाइट्रोग्लिसरीन: नाइट्रोग्लिसरीन एक वासोडिलेटर है जो रक्त को पंप करने के लिए हृदय की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। नाइट्रोग्लिसरीन से सीने में दर्द का भी इलाज किया जाता है। यह दवा तभी लेनी चाहिए जब यह डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की गई हो। थ्रोम्बोलिटिक्स इंजेक्शन: ये इंजेक्शन उन थक्कों को हटाने में मदद करती हैं जो आपके हार्ट में ब्लड सप्लाई करने वाली धमनियों में बनती हैं। अगर समय पर थ्रोम्बोलाइटिक्स का इंजेक्शन लग जाए तो आपके बचने की संभावना बढ़ जाती है। हार्ट अटैक का उपचार करने में इन दवाओं का इस्तेमाल मेडिकल हेल्प के तौर पर किया जाता है।