प्रेगनेंसी में रक्तस्त्राव होना क्या नॉर्मल है? जानें सच्चाई
प्रेगनेंसी में रक्तस्त्राव होने की शिकायत कई महिलाएं करती हैं। ये समस्या या तो प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में या फिर आखिर के महीनों में हो सकती है। वैसे तो प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग होना नॉर्मल है लेकिन कई बार कुछ गंभीर कारणों से भी महिला को इस समस्या से गुजरना पड़ सकता है। इसीलिए इस स्थिति को नजरअंदाज करना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि यहाँ सवाल माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य का है। आंकड़ों के मुताबिक गर्भावस्था की पहली तिमाही में 15 से 25% महिलाओं में रक्तस्त्राव की समस्या देखी जाती है। फर्टिलाइज्ड एग अगर गर्भाशय की दीवार से जुड़ जाता है तो ऐसे में फर्टिलाइजेशन के 1-2 सप्ताह बाद हल्की ब्लीडिंग होना या दाग लगना जैसी परेशानियां नजर आती हैं। इसके अलावा सेक्स एवं पेप टेस्ट के बाद भी महिलाओं को इस परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। ( Ref ) वहीं अगर रक्तस्त्राव लगातार हो तो ये परेशानी की बात हो सकती है। जी हाँ, कुछ ऐसे कारण हैं जो इस बात का संकेत हो सकते हैं कि प्रेगनेंसी में सबकुछ ठीक नहीं है। आज हम ऐसे ही 5 कारणों पर चर्चा करेंगे जिसकी जानकारी हर महिला को होनी चाहिये - 1. एक्टोपिक प्रे