संदेश

नाक की हड्डी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सांस लेने में है तकलीफ, कहीं ये नाक की हड्डी बढ़ने का संकेत तो नहीं!

चित्र
  क्या आपको सांस लेने में तकलीफ होती है? क्या आपके सूंघने की क्षमता भी हो रही है कम? ये लक्षण देते हैं नाक की हड्डी के बढ़ने का संकेत। मेडिकल भाषा में इस समस्या को टर्बिनेट हाइपरट्रोफी (Turbinate Hypertrophy) कहा जाता है। दरअसल, नाक के अंदर सांस लेने के रास्ते में एक लंबी सी बनावट मौजूद होती है जिसे टर्बिनेट कहते हैं। यही टर्बिनेट नाक के अंदर प्रवेश करने वाली हवा को गर्म और नम बनाने का काम करता है। जब ये टर्बिनेट बड़ा हो जाते हैं तो इसके कारण नाक के अंदर हवा आसानी से प्रवेश नहीं कर पाती है। इसी समस्या को नाक की हड्डी का बढ़ना यानी कि टर्बिनेट हाइपरट्रोफी कहा जाता है।  व्यक्ति की नाक में मुख्य रूप से 4 प्रकार के टर्बिनेट्स होते हैं1 - सुप्रीम टर्बिनेट (Supreme Turbinate) ऊपरी टर्बिनेट (Superior Turbinate) मध्यम टर्बिनेट (Middle Turbinate) निचला टर्बिनेट (Inferior Turbinate) सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं मध्यम और निचले टर्बिनेट2। नाक में सबसे ज्यादा हवा इन दोनों ही टर्बिनेट्स से होकर गुजरती है। जब इन टर्बिनेट्स का आकार बढ़ जाता है तो व्यक्ति को सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होती ह