सांस लेने में है तकलीफ, कहीं ये नाक की हड्डी बढ़ने का संकेत तो नहीं!

 


क्या आपको सांस लेने में तकलीफ होती है?

क्या आपके सूंघने की क्षमता भी हो रही है कम?

ये लक्षण देते हैं नाक की हड्डी के बढ़ने का संकेत। मेडिकल भाषा में इस समस्या को टर्बिनेट हाइपरट्रोफी (Turbinate Hypertrophy) कहा जाता है। दरअसल, नाक के अंदर सांस लेने के रास्ते में एक लंबी सी बनावट मौजूद होती है जिसे टर्बिनेट कहते हैं। यही टर्बिनेट नाक के अंदर प्रवेश करने वाली हवा को गर्म और नम बनाने का काम करता है। जब ये टर्बिनेट बड़ा हो जाते हैं तो इसके कारण नाक के अंदर हवा आसानी से प्रवेश नहीं कर पाती है। इसी समस्या को नाक की हड्डी का बढ़ना यानी कि टर्बिनेट हाइपरट्रोफी कहा जाता है। 


व्यक्ति की नाक में मुख्य रूप से 4 प्रकार के टर्बिनेट्स होते हैं1 -

  1. सुप्रीम टर्बिनेट (Supreme Turbinate)
  2. ऊपरी टर्बिनेट (Superior Turbinate)
  3. मध्यम टर्बिनेट (Middle Turbinate)
  4. निचला टर्बिनेट (Inferior Turbinate)

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं मध्यम और निचले टर्बिनेट2। नाक में सबसे ज्यादा हवा इन दोनों ही टर्बिनेट्स से होकर गुजरती है। जब इन टर्बिनेट्स का आकार बढ़ जाता है तो व्यक्ति को सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। 


नाक की हड्डी बढ़ने पर नजर आते हैं ये लक्षण

  • नाक की हड्डी बढ़ जाने पर हवा अच्छे से नाक के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती जिसके कारण व्यक्ति ठीक से सांस नहीं ले पाता।
  • इस समस्या में व्यक्ति खर्राटे लेने लगता है।
  • चूंकि नाक की हड्डी बढ़ जाने के कारण हवा का प्रवाह ठीक से नहीं होता इसीलिए व्यक्ति के सूंघने की क्षमता पर भी असर पड़ता है।
  • इसके अलावा व्यक्ति की नाक बंद हो जाती है। लेटने के दौरान ये तकलीफ ज्यादा होती है।
  • इस समस्या में सांस लेते वक्त अजीब सी आवाज आती है।
  • टर्बिनेट हाइपरट्रोफी  में व्यक्ति को नाक बहने की शिकायत भी हो सकती है।
  • समस्या गंभीर हो जाने पर व्यक्ति की नाक से खून भी निकल सकता है।

किन कारणों से होती है नाक की हड्डी बढ़ने की समस्या

नाक की हड्डी बढ़ने की समस्या तब होती है, जब टर्बिनेट हड्डी को ढकने वाली त्वचा की परत बढ़ जाती है या उसमें सूजन आ जाती है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है जैसे2

  • अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन
  • एक्यूट साइनस इंफेक्शन
  • एलर्जिक राइनाइटिस
  • नॉन एलर्जिक राइनाइटिस
  • क्रोनिक राइनोसाइटिस
  • दवाईयां
  • हार्मोन्स में बदलाव

क्या है नाक की हड्डी बढ़ने का इलाज?

  1. नाक की हड्डी के बढ़ने का इलाज नेजल स्टेरॉयड स्प्रे की मदद से किया जा सकता है। इससे म्यूकस की सूजन को कम करने में मदद मिलती है1। अगर ये समस्या ज्यादा गंभीर होती है तो नेजल डिकंजस्टेंट स्प्रे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इसका उपयोग कम समय के लिए करना उपयुक्त है। अगर 3 से ज्यादा दिनों के लिए नेजल डिकंजस्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
  2. टर्बिनेट हाइपरट्रोफी का इलाज सर्जरी के माध्यम से भी किया जा सकता है। इस सर्जरी की प्रक्रिया को टर्बिनोप्लास्टी कहते हैं। इससे नाक में सांस लेने के रास्ते में जो बाधा उत्पन्न होती है, उसे हटा दिया जाता है। सेप्टोप्लास्टी के साथ भी ये प्रक्रिया की जा सकती है। 

अगर आप भी नाक की हड्डी बढ़ने की समस्या से पीड़ित हैं तो तुरंत अपनी जाँच कराएं। दवाईयां या सर्जरी कौन सा इलाज आपके लिए सही है, इसकी जानकारी आपको ईएनटी विशेषज्ञ से ही मिलेगी। इस मामले में देरी न करें



Sources 

  1. https://www.bergerhenryent.com/turbinate-hypertrophy-philadelphia/
  2. https://www.enthealth.org/conditions/turbinate-hypertrophy/#:~:text=Turbinate%20hypertrophy%20is%20typically%20caused,Acute%20sinus%20infection



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चाहती हैं नॉर्मल प्रेगनेंसी तो अपने डाइट चार्ट को बनाए संतुलित

‘अति’ हर चीज की खराब है, फिर चाहे वो ‘प्रोटीन’ ही क्यों न हो!