प्रोस्टेट क्यों बढ़ता है, ये जानना हर पुरुष के लिए है जरूरी, जानिए क्यों?
प्रोस्टेट क्यों बढ़ता है, इसका जवाब अभी भी पूर्ण रूप से अज्ञात है। हालाँकि, ऐसा माना जाता है कि जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है उसके शरीर में एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का संतुलन बदलता है। इस हार्मोनल परिवर्तन की वजह से व्यक्ति की प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ सकती है। एक सर्वे के अनुसार, 60 साल की उम्र के बाद तकरीबन 50% पुरुषों को प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या होती है (Ref) | वहीं विश्व स्तर पर, 50 वर्ष से कम आयु के पुरुषों में बीपीएच का प्रसार करीबन 20 से 62% तक हो सकता है।
प्रोस्टेट बढ़ने की वजह से आपको हो सकती हैं ये समस्याएं!
प्रोस्टेट बढ़ने के साथ आपको पेशाब संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं में शामिल हैं-
- पेशाब शुरू करने में कठिनाई होना
- पेशाब करने के लिए जोर लगाना
- मूत्र का प्रवाह कमजोर होना
- बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना
- रात में बार-बार पेशाब लगना
- पेशाब के बाद भी ड्रिपलिंग का जारी रहना
- पेशाब कंट्रोल न कर पाना
प्रोस्टेट बढ़ने के ये लक्षण हर मरीज में अलग-अलग हो सकते हैं। यह लक्षण प्रोस्टेट से जुड़ी अन्य समस्याओं की वजह से भी दिख सकते हैं। इसलिए अगर, आपके मन में इन लक्षणों से जुड़ा कोई सवाल हो, तो उसे डॉक्टर से जरूर डिसकस करें। अगर आपने समय रहते इन लक्षणों पर ध्यान नहीं दिया तो प्रोस्टेट एंलार्जेमेंट आपके स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य जटिलताओं का कारण भी बन सकता है। इसलिए प्रोस्टेट क्यों बढ़ता है और इसके लक्षणों के बारे में आपको पता होना जरुरी है।
प्रोस्टेट बढ़ने के कारण होने वाली जटिलताएं
प्रोस्टेट बढ़ने से आपको हो सकती हैं निम्नलिखित जटिलताएं (Ref)):
क्रोनिक यूरिनरी रिटेंशन
क्रोनिक यूरिनरी रिटेंशन का मतलब होता है कि पेशाब करते समय आपका ब्लैडर पूरी तरह से खाली नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से उसी वक़्त आपको दुबारा पेशाब आ सकता है। इसमें आमतौर पर व्यक्ति को दर्द का अनुभव नहीं होता है लेकिन धीरे-धीरे इसकी वजह से आपके ब्लैडर की मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है। जिसकी वजह से आपका ब्लैडर कमजोर हो सकता है। क्रोनिक यूरिनरी रिटेंशन के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं ये:
- पेशाब का प्रवाह कमजोर होना
- रात में पेशाब लीक होना
- ब्लैडर पूरी तरह से खाली न होने का अनुभव होना
इन परेशानियों से बचना है तो समय रहते समझ लें कि प्रोस्टेट क्यों बढ़ता है।
एक्यूट यूरिनरी रिटेंशन
एक्यूट यूरिनरी रिटेंश का मतलब होता है अचानक मूत्र त्यागने में असमर्थता होना। इसके लक्षणों में शामिल हैं:
- अचानक बिल्कुल भी पेशाब न कर पाना
- पेट के निचले हिस्से में गंभीर दर्द
- ब्लैडर में सूजन होना
यदि आपको एक्यूट यूरिनरी रिटेंश के लक्षणों का अनुभव हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई)
यूटीआई आपके मूत्र पथ को प्रभावित करते हैं, जिसमें आपका ब्लैडर, यूरेथ्रा और किडनी शामिल हैं (Ref) । यूटीआई के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं ये:
- पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस होना
- रात के दौरान सामान्य से अधिक बार पेशाब लगना
- पेशाब से गंध आना
- पेशाब में खून आना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
आमतौर पर प्रोस्टेट बढ़ने की वजह से व्यक्ति को ये 3 जटिलताएं हो सकती हैं। अगर इन समस्याओं से बचना है तो जरूर जानें कि प्रोस्टेट क्यों बढ़ता है। इसके साथ ही ऊपर बताये गए लक्षणों को अनदेखा न करें और समय रहते डॉक्टर से सलाह लेकर उचित उपाय करें।
प्रोस्टेट बढ़ने से क्या-क्या समस्याएं होती हैं?
प्रोस्टेट बढ़ने से पेशाब शुरू करने में कठिनाई होना, पेशाब करने के लिए जोर लगाना, मूत्र का प्रवाह कमजोर होना, रात में बार-बार पेशाब लगना आदि समस्याएं हो सकती हैं।
प्रोस्टेट बढ़ने से कौन सी जटिलताएं नजर आती हैं?
प्रोस्टेट बढ़ने से क्रोनिक यूरिनरी रिटेंशन, एक्यूट यूरिनरी रिटेंशन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन आदि मूत्र संबंधी परेशानियों से व्यक्ति को गुजरना पड़ सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें