क्या है सालाना लाखों की जान लेने वाला सर्वाइकल कैंसर?
हर साल सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। अब तो यह बीमारी कम उम्र की महिलाओं में भी देखी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वैश्विक स्तर पर, सर्वाइकल1 कैंसर महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में सर्वाइकल कैंसर के लगभग 6 लाख 60 हजार नए मामले सामने आए थे। डराने वाली बात तो यह है कि इसी वर्ष यह कैंसर साढ़े तीन2 लाख से ज्यादा महिलाओं की मौत का कारण बना था। यहाँ मतलब साफ है कि अब इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने का समय आ गया है और इसकी शुरुआत हो सकती है लोगों में जागरुकता फैलाकर। इसके लिए इस बीमारी से जुड़े हर विषय को समझना जरूरी है और यह ब्लॉग इस मामले में लोगों के बहुत काम आ सकता है। वैसे इस बीमारी से बचाव संभव है लेकिन इसके लिए समय रहते सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को पहचनना जरूरी है। सर्वाइकल कैंसर के लक्षण (Symptoms of Cervical Cancer) सर्वाइकल कैंसर को आसान भाषा में सर्विक्स (Cervix) से शुरू होने वाला कैंसर कहा जाता है। इस बीमारी से पीड़ित महिलाओं में सामान्य तौर पर शुरुआ